आगरा। डौकी थाने के दो दारोगा वारंटी को पकड़ने गए थे। दारोगाओं पर वारंटी के परिजनों ने हमला बोल दिया। हाथापाई कर वारंटी भी छुड़ा लिया और एक दारोगा की वर्दी फाड़ दी। थाने से पुलिस फोर्स पहुंचने पर पुलिस ने वारंटी व उसके चार परिजनों को पकड़ा।
डौकी में रहने वाले सुंदर सिंह के खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट, गंभीर चोट पहुंचाने और गाली गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय में पेश न होने पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया। गुरुवार सुबह नौ बजे न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट को लेकर डौकी थाने के दारोगा राहुल वर्मा और मनीष कुमार सुंदर सिंह के घर पहुंचे। यहां उन्होंने सुंदर को पकड़ लिया। सुंदर के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर उनकी वर्दी फाड़ उन्हें छुड़ा लिया। दरोगाओं से मारपीट की सूचना पर फोर्स पहुंच गया। उसके बाद वारंटी पकड़ा गया।