आगरा। एत्मादपुर के एक गांव की युवती के साथ पड़ोसी गांव के युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
गांव नगला मनी में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है। शनिवार शाम को वह अपने खेत पर शौच करने के लिए गई थी। युवती का आरोप है कि नगला देवीराम का एक युवक उसके पास में अचानक आ गया और दुराचार करने का प्रयास करने लगा। युवती के शोर मचाने पर गांव के लोगों को आता देख वह मौके से भाग गया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार बालियान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।