आगरा। शाहगंज में एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जगदीशपुरा क्षेत्र के बिचपुरी निवासी हरिओम उर्फ कलुआ ऑटो चलाते थे। वहीं उनके पास खुद के चार ऑटो भी हैं। वह किराये पर भी ऑटो चलवाते थे। मंगलवार रात नौ बजे कलुआ ऑटो लेकर बिचपुरी रेलवे स्टेशन के पास खड़ा था, उसके पास सवारी बनकर एक युवक आया, उसने कलुआ से 100 रुपये में बोदला छोड़ने की बात कही। कलुआ ने युवक को ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद रात करीब दस बजे रेलवे फाटक के पास कलुआ का लहूलुहान शव ऑटो की हैंडल पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर इंस्पेक्टर शाहगंज समरेश सिंह मौके पर पहुंच गए।