आगरा। गणतंत्र दिवस पर डीसीपी सिटी सहित कई पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह वह गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र मिलेगा। इससे पूर्व भी उन्हें कई प्रशंसा चिन्ह मिल चुके हैं। अरविंद कुमार को पुलिस विभाग का हीरो भी कहा जाता है।
शासन की ओर से जारी हुई सूची में पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार को पुलिस महानिदेशक का सिल्वर चिन्ह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा को पुलिस महानिदेशक का सिल्वर चिह्न, पुलिस उप उपायुक्त सत्यनारायण को पुलिस महानिदेशक का सिल्वर चिन्ह, इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सेवा पदक और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार के बारे में बता दें कि उन्हें पूर्व में भी कई प्रशंसा चिन्ह मिल चुके हैं। वह आगरा जोन में इंस्पेक्टरों में अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के चलते विख्यात हैं। ऐसी घटनाओं का उन्होंने खुलासा किया है जो पुलिस के लिए जी का जंजाल बन गई थी। इनके अलावा रिटायर सीओ जगमोहन बुटोला को गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक, निरीक्षक कुशल पाल सिंह को अति उत्कृष्ट पदक, निरीक्षक अरविंद कुमार पाल, विपिन कुमार, राघवेंद्र सिंह मदन सिंह, राकेश कुमार, संतोष कुमार उपाध्याय, देवेंद्र कुमार शर्मा, वीर राज सिंह, योगेंद्र तिवारी को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, मुख्य आरक्षी कौशलेंद्र कुमार गोपाल सक्सेना, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, भद्र पाल सिंह, वीरेंद्र सहाय, शीशपाल आदि को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।