आगरा। देर रात एक युवती के साथ होटल में गैंगरेप किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी बाह का ब्लाक प्रमुख है। दूसरा आरोपी ब्लाक प्रमुख का ड्राइवर बताया जा रहा है। वह अभी फरार है।
रविवार रात में करीब 10:30 बजे एक युवती ने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी कि उसके साथ में होटल में गैंगरेप हुआ है। गैंगरेप की सूचना पर सीओ सदर राजीव कुमार सिंह और इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। युवती खुर्जा की रहने वाली थी। युवती ने बताया था कि बाह के ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह ने उसे फोन करके बुलाया था। इसके बाद वह उसे एक होटल में ले गया। यहां उसने और उसके ड्राइवर जितेंद ने उसके साथ में दुष्कर्म किया। इसके बाद वे उसे चलती गाड़ी से फेंक गए। पूर्व में भी वह उसके साथ नौकरी दिलवाने के नाम पर गैंगरेप कर चुके हैं। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह को पकड़ लिया है। वह वर्तमान विधायक का खास बताया जा रहा है। हालांकि ब्लॉक प्रमुख का पुलिस से यह भी कहना है कि उसे ट्रैप कराया गया है। वह बाह से टिकट मांग रहे एक दावेदार पर शक जता रहा है। पुलिस ने आरोपी से कहा है कि वह उन्हें साफ-साफ होटल में आता जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस साक्ष्य के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।