आगरा। बुधवार सुबह एक कॉलेज में सीटेट की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हुआ, उनसे कहा गया कि सर्वर नहीं चल रहा है। परीक्षा से वंचित होने पर उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है। वह छात्रों को समझाने में लगा हुआ है।
बुधवार को सीटेट की परीक्षा थी। आगरा एत्मादपुर हाईवे पर आगरा बनस्थली कॉलेज में भारी संख्या में छात्र छात्राओं का केंद्र पड़ा। वह जब परीक्षा देने के लिए पहुंचे तो समय शुरू होने के बाद अधिकतर छात्रों का कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हुआ। वहीं कुछ छात्रों का कंप्यूटर चालू था। जब छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से इस बात की जानकारी की तो उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से कंप्यूटर नहीं चल रहे हैं। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि जिन छात्रों को कंप्यूटर चल रहे थे उनको शिक्षक नकल करा रहे थे। छात्रा शिवानी गुप्ता का कहना है कि उन्होंने नकल का विरोध भी किया था। इस पर उनसे कहा गया था कि उन्हें भी नकल करा दी जाएगी। परीक्षा से वंचित छात्रों ने हाईव पर जाम लगा दिया। एत्मादपुर, ट्रांस यमुना, एत्माद्दौला थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया है।