आगरा। तीन दिन की छुट्टियों के बाद आज बैंक खुलेंगे, लेकिन इसके बाद फिर दो दिन का अवकाश हो जाएगा। इसलिए अगर किसी को बैंक संबंधी जरूरी कार्य है तो वह उसे कर लें।
दिवाली पर त्योहार के चलते शनिवार से बैंक बंद है। मंगलवार को बैंक खुलेंगे। इसके बाद बुधवार और गुरुवार की गोवर्धन पूजा, भाई दूज का अवकाश रहेगा। इस कारण फिर से बैंक बंद रहेंगे। इधर तीन दिन की छुट्टियों में सारे एटीएम खाली हो गए हैं। कल पूरा दिन लोग निराश होकर लौटते रहे।