आगरा। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में नौ मार्च को अवकाश रहेगा। इस सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक (बेसिक) के अनुमोदनोपरांत सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने पत्र जारी कर प्रदेश भर के समस्त विभागीय अधिकारियों को सूचित किया है।
शिक्षक संगठन यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने गत 28 फरवरी को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा निदेशक व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से होली भाई-दूज के उपलक्ष्य में नौ मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में अवगत कराया था कि परंपरागत होली भाई- दूज का अवकाश पूर्व में जारी अवकाश तालिका में प्रिंट नहीं हो पाया है ऐसे में व्यवहारिक दृष्टि से आदेश किया जाए।
उक्त जानकारी यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।