आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र में एक गारमेंट व्यापारी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की गई लाखों रुपए की मोटी रकम भी बरामद की गई है। चोरों ने बताया है कि वह यह सोचकर आए थे कि छोटी मोटी रकम ही हाथ लगेगी, लेकिन यहां से जितने पैसे बरामद हुए वह उन्हें गठरी में बांधकर सिर पर उठाकर ले जाने पड़े।
26 अप्रैल को शिवाजी मार्केट में शाहगंज के रहने वाले सोभराज की गारमेंट की दुकान में चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखकर चोरों की शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि चोरी की इस वारदात की साजिश नौकर बादल ने रची थी। वीडियो कॉल पर रेकी के बाद चोरी की योजना तैयार की गई। पुलिस ने वारदात में शामिल गैंगस्टर सहित चार को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 57 लाख की रकम की बरामदगी भी कर ली है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि चोर 15 से 20 लाख की चोरी की आशंका पर आए थे। मगर 70 लाख से अधिक रकम लेकर गए थे। हालांकि वजन अधिक होने की वजह से काफी रकम शोरूम में ही छोड़ गए। पुलिस को सीसीटीवी से सुराग मिला। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए चोरों के नाम विशाल, अनुराग, शेखर, विशाल, आशीष, बादल हैं। एसीपी पियूषकांत राय के मार्गदर्शन में चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर शैली राणा, इंस्पेक्टर अपराध प्रमोद कुमार, एसओजी प्रभारी हरीश शर्मा, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, एसआई मोहित सिंह, एसआई विकास राणा, अंकुर गौतम आदि शामिल रहे।