आगरा। आगरा खंदौली मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कंटेनर ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को रौंद दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
टेढ़ी बगिया के रहने वाले 20 वर्ष के चचेरे भाई आस मोहम्मद और शान मोहम्मद घर से बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। फुफेरा भाई बाबूजी भी उनके साथ था। खंदौली में पेट्रोल पंप के सामने बने कट पर बाइक मोड़ते समय हाथरस की ओर से आते कंटेनर ने तीनों को रौंद दिया। हादसे में आस मोहम्मद और शान मोहम्मद की मौके पर मृत्यु हो गई। मृ़त युवकों का फुफेरा भाई बाबूजी गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर हादसा होने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण हाईवे पर एकत्रित हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया। कई घंटे के बाद जाम खुला।