आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र में सोमवार को सुबह टहलने के लिए निकली एक वृद्धा की बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन लूट ली। पुलिस के द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दुलारी देवी निवासी गैलाना रोड रविवार सुबह 7:00 बजे दिल्ली के लिए निकली थीं। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने दुलारी देवी के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। दुलारी देवी ने उन्हें पकड़ने के लिए शोर मचाया तो पीछे से आ रहे राहगीरों ने दौड़कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब तक वह भाग निकले। इंस्पेक्टर न्यू आगरा सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।