आगरा। उत्तर प्रदेश में अब पुलिस कर्मियों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से होगी। आगरा में भी लोहामंडी थाने से इसकी शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को डीसीपी सिटी ने इसका उद्घाटन किया।
कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनके आने-जाने का कोई समय नहीं है। कुछ ऐसे भी हैं जो दफ्तर में सेटिंग कर लेते हैं और गोल मार जाते हैं। बायोमेट्रिक मशीन लगने के बाद अब उन्हें रोजाना सुबह 9:00 बजे हाजिरी लगानी पड़ेगी। ड्यूटी के निर्धारित समय में देरी से आने पर जवाब मांगा जाएगा। जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट से पुलिसकर्मियों की पहचान होगी। इस बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का डीसीपी सिटी सूरज राय ने शुभारंभ किया। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास, एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी, एसीपी कोतवाली आनंद पांडे, इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंदवीर सिंह थानाध्यक्ष लोहामंडी रोहित कुमार आदि शामिल रहे।
