लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इस संबंध में एफ़आइआर दर्ज करा कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। सपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं ने आज कन्नौज में एक विद्यालय में छात्राओं को स्मार्ट फोन बांट कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
उल्लेखनीय है कि कन्नौज में 20 मार्च को मतदान होना है।