आगरा। सदर थाना क्षेत्र में देर रात भाजपा के पूर्व जिला महासचिव के ऊपर फायरिंग कर दी गई। फायरिंग में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
प्रेमचंद कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी में जिला महासचिव रहे हैं। देर रात मुखरई गांव के पूर्व प्रधान उदय सिंह के साथ वह सैंया से आगरा की तरफ वापस आ रहे थे। सीओडी के पास उनकी गाड़ी के ऊपर मोटर साईकिल पर आए लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में बीजेपी नेता और प्रधान बाल-बाल बच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भाजपा नेता ने बताया कि प्रधान के घर में चोरी हुई थी। इसी सिलसिले में सैंया थाने में वह बातचीत करने गए थे और वहां से लौट रहे थे, तभी हमला हुआ।