ऋषि चौहान
एटा। कलक्ट्रेट पर अब ना नारो का शोर है, ना समर्थकों का जोर है, ना भीड़ का रेला है, ना टेम्पों का खेला है। है तो बस कोविड का सन्नाटा और प्रत्याशियों का तमाशा। नामांकन के आज चौथे दिन अलीगंज के भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, बसपा के पूर्व विधायक अजय यादव ने एटा सीट से नामांकन किया।
बैरिकेटिंग के अंदर सपा के कद्दावर नेता रामजी लाल सुमन का नामांकन के दौरान भौकाल देखने को मिला। जलेसर सपा प्रत्याशी के पिता की गाडी प्रतिबंधित एरिया में घुस गई। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।