जलेसर (एटा)। रंगों के पर्व होली से पहले जलेसर के एक गांव में एक समुदाय के लोगों ने दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस बार एटा में होली रंगों की होगी या खून की…..।
जलेसर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में युवक प्रदीप की हत्या के बाद गांव में चारों ओर दहशत नजर आ रही है। मृतक के परिजनों ने ठाकुर समाज के लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है हत्या के 15 घण्टे बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।