आगरा। कमला नगर के न्यू राधा नगर में बुधवार शाम को एक युवती का घर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के गले पर निशान बताए जा रहे हैं।
न्यू राधा नगर में नीतू अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। पिता हीरा सिंह की पूर्व में मौत हो चुकी है। वहीं नीतू पांचों बहनों में सबसे छोटी है। बड़ी चार बहनों की शादी हो चुकी है। शाम को नीतू की बहन जब घर पहुंची तो दरबाजा अंदर से बंद था। वह पड़ोसी की छत से घर में पहुंची। घर में जाकर देखा नीतू का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नीतू की मां पुष्पा ने बताया कि वह सुबह किसी काम से एत्मादपुर तहसील में बेटे के साथ गई थीं। शाम को उनकी शादीशुदा बेटी घर पर आई थी, तब उसने नीतू का शव देखा है। थानाध्यक्ष विपिन गौतम ने बताया कि नीतू के गले में दुपट्टा भी पड़ा हुआ था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नीतू उन्हें फंदे पर लटकी भी नहीं मिली थी, उसका शव फर्श पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।