आगरा। खेरागढ़ में मंगलवार सुबह बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजे को चपेट में ले लिया। दोनों की मौत हो गई। उनकी बहन घायल हुई है, उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया है।
धनोली कस्बे के रहने वाले ओमप्रकाश मंगलवार सुबह 9:00 बजे अपनी बहन ओमवती, तीन वर्षीय भांजे बंकू के साथ जगनेर जा रहे थे। जैसे ही वह घंसपुरा गांव के पास पहुंचे। सामने से आ रही बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। तीनों घायलों को राहगीर अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने मामा और भांजे को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।