आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। सूचना पर पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मियों ने तीनों उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रविवार रात्रि 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की करकुंज के पास कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर चीता मोबाइल पर तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल अनुज पहुंच गए। हंगामा कर रहे व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो उन व्यक्तियों द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता शुरू कर दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी पदम प्राइड गौरव, एस आई विवेक बलियान, आदर्श कुमार पहुंचे तो उन पर भी हमला बोल दिया गया। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।