आगरा। नई साल में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा टेस्ट किया जाएगा कि कौन शराब का सेवन किए हुए हैं।
पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी के द्वारा पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक और थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि शुक्रवार रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करें। पुलिस अपर आयुक्त के द्वारा यह भी जानकारी की गई है कि ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस के पास कितने ब्रेथ एनालाइजर हैं, उनकी जानकारी में आया है कि ट्रैफिक पुलिस के पास 18 और थाना पुलिस के पास 26 ब्रेथ एनालाइजर हैं। पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी का कहना है कि नई साल पर पुलिस के द्वारा कड़ी चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।