-गौरव प्रताप सिंह-
आगरा। ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक कर्मचारी एक करोड़ 36 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। यह पैसा वह बैंक में जमा करने के लिए गया था लेकिन उसने बैंक में जमा नहीं किया। कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर रकाबगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है। एक करोड़ 36 लाख रुपए गायब होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सिकंदरा में ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। वहां पर विवेक कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी सुलतानपुरा सदर काम करते हैं। मैनेजर शिवपाल यादव का कहना है कि मंगलवार को दोपहर में एक बजे विवेक गाड़ी से सुरक्षाकर्मियों के साथ एक करोड़ 36 लाख रुपए रकाबगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने के लिए गए थे। सुरक्षाकर्मी विवेक को बैंक परिसर में छोड़कर वहां से चले गए। इधर विवेक ने यह पैसे जमा नहीं किए। कर्मचारी का मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे देखे तो विवेक बैंक के बक्सों में से पैसे निकाल कर अपने बैग में रखता हुआ दिखाई दिया है। इसके बाद वह फरार हो गया।
कर्मचारी जो रकम लेकर फरार हो गया है उस रकम को सुनकर रकाबगंज थाना पुलिस के भी पसीने छूट गए। इंस्पेक्टर रकाबगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
बड़ी कंपनियों से पैसा एकत्रित करने का काम करती है यह कंपनी
टॉरेंट सहित कई बड़ी कंपनियों से ब्रिक्स इंडिया के द्वारा पैसा एकत्रित कर बैंक में जमा किया जाता है। विवेक दो-तीन साल से पैसे जमा करने का काम कर रहा था। कंपनी की नजर में वह विश्वास पात्र था।