आगरा। इरादतनगर में रविवार सुबह ईंट से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली बंबा में गिर गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 6 लोग ईंटों के नीचे दब गए। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
रविवार सुबह 10:00 बजे शमसाबाद की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी। इसमें ईंट भरी हुई थीं। यह बाद गांव के लिए जा रही थीं। सूरजपुरा पर बम्बा पर ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नीचे बंबा में जा गिरी। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 6 लोग बंबा में ईंट के नीचे दब गए। किसी राहगीर ने इंस्पेक्टर इरादत नगर राकेश कुमार को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही चंद मिनट में वह मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचने से पहले उन्होंने ग्रामीणों को मदद के लिए बुला लिया था। ग्रामीणों की मदद से उन्होंने घायलों को बाहर निकाला। इंस्पेक्टर ने बताया कि उमेश नाम के युवक की मौत हो गई है