आगरा। 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने बीएसए के बाबू को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है। बाबू के गिरफ्तार होने के बाद विभाग में खलबली मच गई।
बताया जा रहा है कि बाबू ने स्कूल प्रबंधक अरविंद सिंह की मान्यता की फाइल रोक रखी थी, उसके लिए उनसे 50 हजार रिश्वत मांगी जा रही थी। उन्हें पैसे लेकर आज रात बुलाया था। जैसे ही प्रबंधक ने कार में बाबू को पैसे दिए। एंटी करप्शन ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाबू का नाम हर्ष शुक्ला बताया जा रहा है।