आगरा। बुधवार को एत्माद्दौला थाना पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई।
बता दें कि आगरा में प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए नुनिहाई चौकी इंचार्ज रमित आर्य ने नुनिहाई, ट्रांस यमुना फेस 2, पीला खार, शाहदरा चुंगी आदि जगहों पर बीएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। चौकी इंचार्ज ने लोगों से कहा कि वह किसी के भी बहकावे में नहीं आएं। आचार संहिता लगी हुई है। इसका पूरी तरीके से पालन करें। अगर क्षेत्र में कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान कई जगहों पर चौकी प्रभारी और बीएसएफ के जवानों का लोगों ने स्वागत भी किया।
