आगरा। बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को छावनी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने भारतेंदु अरुण को प्रत्याशी घोषित किया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके नाम की घोषणा की गई।
विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। यह देख बसपा द्वारा एक के बाद एक प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी एत्मादपुर से सर्वेश बघेल, दक्षिण से रवि भारद्वाज, फतेहाबाद से शैलू जादौन को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
मंगलवार को चक्कीपाट में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष भारतेंदु अरुण को मुख्य सेक्टर प्रभारी मुनाकत अली ने प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान सेक्टर प्रभारी गोरेलाल जाटव, पूर्व विधायक श्याम सुंदर शर्मा, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह, पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो, संतोष आनंद, देवी सिंह, पार्षद मनोज सोनी आदि उपस्थित रहे।