आगरा। गुरुवार सुबह हुए हादसे में बिल्डर जमीन मालिक और खुदाई कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात खुदाई कराने वाले राघवेंद्र उपाध्याय की गिरफ्तारी कर ली थी। आज बिल्डर और जमीन मालिक की गिरफ्तारी हो गई है। घटना के बाद दोनों आगरा से बाहर चले गए थे।
टीला माईथान में श्री राय बहादुर विशंभर नाथ धर्मशाला को तोड़कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। 9 महीने से बेसमेंट की खुदाई का कार्य चल रहा था। धमक की वजह से 6 मकान गिर गए। हादसे में विवेक और उनकी दो बेटियां मलबे में दब गई जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, बेटी रूसाली की मृत्यु हो गई। विवेक और उनकी दूसरी बेटी की हालत गंभीर है, उन्हें उपचार के लिए पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। विवेक के पिता मुकेश शर्मा की तहरीर पर कोतवाली थाने में बिल्डर हरेश जमीन मालिक राजू मेहरा आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में पुलिस को पता चला कि राघवेंद्र उपाध्याय के द्वारा अपनी जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। राघवेंद्र उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनकी दो डंपर गाड़ी और एक जेसीब सीज की है। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र पांडे ने बताया कि बिल्डर हरेश और जमीन मालिक राजू मेहरा की भी गिरफ्तारी हो गई