आगरा। रेरा के बकाया 26 करोड़ रुपए नहीं देने पर बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल को हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल कराने के बाद 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
शैलेंद्र अग्रवाल भू माफिया भी घोषित है। वर्ष 2017 में उसे भू माफिया घोषित किया गया था तब उसे पहली बार जेल भेजा गया था। दूसरी बार इस वर्ष 2023 में पकड़कर जेल भेजा गया। बिल्डर ने 40 से अधिक घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी की है, उस पर 26 करोड रुपए की रिकवरी निकली थी। पुलिस और तहसील की टीम उसे पकड़ने के लिए जुटी हुई थी। शैलेंद्र अग्रवाल भी इतना शातिर था कि बिना नंबर की गाड़ी में गाड़ी बदल बदल कर चलता था, जिससे वह पकड़ में ना आए, लेकिन बुधवार को पुलिस और तहसीलदार ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया।