आगरा। सोमवार और मंगलवार की रात रहनकला टोल के पास एक सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। वाहन चालकों ने सवारियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल बालक समेत चार सवारियों को पुलिस ने एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया।
घटना सोमवार रात 2:30 बजे की है।गोंडा से 60 सवारियों को लेकर बस आगरा से होते हुए दिल्ली जा रही थी। इनर रिंग रोड पर रहनकला टोल के पास चालक की झपकी लग गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे के समय अधिकांश सवारियां नींद में थीं। जोरदार धमाके साथ बस पलटने पर सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई।