आगरा। खंदौली में यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह एक कार में आग लग गई। कार में तेज धमाका भी हुआ। जब तक कार सवार दोनों भाई उतर चुके थे।
दवा व्यवसायी भिंड के थाना पावई के गांव एतवार निवासी नीतिराम पुत्र हरिओम अपने चचेरे भाई विष्णु पुत्र ब्रजमोहन के साथ दिल्ली निवासी अपने मामा रामभरोसी के यहां घूमने के लिए जा रहे थे। दोनों भाई आगरा के खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे के 152 वे किलोमीटर पर पहुंचे कि अचानक से कार झटके लेकर बंद हो गई। दोनों भाई जैसे ही कार का दरवाजा खोल कर नीचे उतरे, तभी कार में तेज धमाके के साथ आग लग गई। दोनों भाइयों के होश उड़ गए और भाग कर उन दोनों ने अपनी जान बचाई।