आगरा। शनिवार सुबह रहनकला टोल के पास एक ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई और नाले में जा गिरी। हादसे में दूल्हे के भाई और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
अमेठी के पन्नी गांव के रहने वाले कर्मवीर की बारात शुक्रवार रात दस बजे अमेठी से दिल्ली के लिए निकली थी। एक बस और चार कारों में बाराती जा रहे थे। सुबह पांच बजे के करीब एत्माद्दौला के रहनकला के पास एक कार के चालक को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे में कार में बैठे दूल्हा के भाई पम्मी पुत्र अमरजीत और उनके दोस्त महेंद्र शुक्ला निवासी शुक्ला बाजार अमेठी की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं कार में बैठे शुक्ला बाजार के रजनीकांत और जितेंद्र व बालागंज, लखनऊ के करण सिंह घायल हो गए। कार करण सिंह चला रहे थे। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।