आगरा। पिनाहट में आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आचार संहिता के उल्लंघन का जिले में यह तीसरा मुकदमा लिखा गया है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान ने सैकड़ों लोगों को बुलाकर बैठक कर आगामी रणनीति बनाई थी। बैठक में सैकड़ों की तादाद में लोगों के आने पर पुलिस प्रशासन नाराज हो गया। पिनाहट थाना पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन एवं महामारी अधिनियम के तहत सुग्रीव चौहान सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लंघन का जिले में पहला मुकदमा हरीपर्वत थाने में दूसरा मुकदमा रकाबगंज थाने में और तीसरा मुकदमा पिनाहट थाने में दर्ज हो गया है।