आगरा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता सुग्रीव चौहान और उनके भाइयों के खिलाफ निबोहरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा चार दिन पहले उनके चिलर प्लांट में काम करने गए सुपरवाइजर की मौत के बाद दर्ज कराया गया है। स्वजन ने आरोपितों पर बिना सुरक्षा उपकरणों के चिलर प्लांट में कार्य कराने का आरोप लगाया है।
18 जून को डक्टरपुरा स्थित चिलर प्लांट गोविंद डेरी प्राइवेट लिमिटेड में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हाथरस के सहपऊ के रहने वाले नगला महासुख के मानवेंद्र की मौत हो गई थी। मानवेंद्र के भाई संदीप कुमार ने इस मामले में शनिवार को निबोहरा थाने में लापरवाही पूर्ण कृत्य से मृत्यु होने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें भाजपा नेता सुग्रीव चौहान, उनके भाई निहाल सिंह और प्रहलाद सिंह को नामजद किया है। आरोप है कि चिलर प्लांट मालिक तीनों भाइयों ने मानवेंद्र को बंद प्लांट में मशीनें ठीक करने को बिना सुरक्षा उपकरण के भेज दिया था। इस लापरवाही के कारण उनकी जान चली गई। हादसे में तीन और मजदूर की तबीयत खराब हुई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा नेता सुग्रीव चौहान और उनके भाइयों की मुश्किलें में बढ़ सकती हैं।