आगरा। साइबर सेल और जैतपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर को पकड़ा है, जो केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के नाम पर ठगी करता था। अब तक वह कई लोगों को चूना लगा चुका है।
मोतीलाल निवासी जैतपुर द्वारा एसएसपी से शिकायत की गई थी कि गांव के एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनका अंगूठा लगवाया। गांव के अन्य 8 लोगों से भी आधार कार्ड और बैंक के खातों की डिटेल ली। सभी के खातों में से उसने पैसे निकाल लिए। शिकायत पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जैतपुर थाना पुलिस और साइबर सेल आरोपी को पकड़ने के लिए जुटी हुई थी। साइबर सेल ने आरोपी को चिन्हित कर लिया। आरोपी का नाम रूपचंद पुत्र देवेंद्र प्रसाद निवासी जैतपुर था। पुलिस ने उसका आपराधिक इतिहास चेक किया तो पूर्व में उस पर 7 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता है। अनपढ़ लोगों से बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा कर आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए एप्स सर्विस से लोगों के खाते से रुपए निकाल लेता है। आरोपी को पकड़ने वालों में थानाध्यक्ष जैतपुर विपिन कुमार गौतम, साइबर सेल प्रभारी सुल्तान सिंह, मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार, विजय तोमर, सनी कुमार, प्रेम नारायण, इंतजार आदि शामिल रहे।