आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक चौकीदार का संदिग्ध हालत में शव मिला है। परिजनों के द्वारा हत्या की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एटा के रहने वाले सुरेश भदोरिया करीब 10 साल से खंदौली में एक सीमेंट की फैक्ट्री में चौकीदारी कर रहे थे। पत्नी एटा में ही रहती हैं। मृतक की तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। बुधवार सुबह 10:30 बजे ठेकेदार जब फैक्ट्री में आया तो उनका शव खाट पर पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उसने मालिक नीरज बंसल को जानकारी दी। नीरज बंसल ने पुलिस को सूचना दी तो इंस्पेक्टर आनंद वीर सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद उनकी तीनों बेटियां और पत्नी भी आ गईं। इंस्पेक्टर आनंद वीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आस पड़ोस में भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।