आगरा। न्यू आगरा के लायर्स कॉलोनी से महिला की चेन लूटने वाले दोनों लुटेरे शामली के निकले हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने को दिन और रात एक कर दिए। कैमरों की मदद से वह उन तक पहुंची। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कानपुर में भी दो लूट की थीं। पुलिस ने बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि चार दिसंबर को लायर्स कालोनी के हेमा एनक्लेव में ब्रजवासी स्वीट्स के मालिक अनिल कुमार की पत्नी घर की गैलरी में पौधों को पानी दे रही थीं। इसी दौरान वहां अपाचे बाइक से दो युवक आए थे। एक युवक बाइक से उतरकर घर के अंदर घुस गया और किसी का पता पूछने लगा। रीता को उस पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने उसे बाहर जाने के लिए कहा। वह आगे की ओर बढ़ता ही गया। यह देख रीता ने विरोध किया और वाइपर उठा कर बदमाश को मारने का प्रयास किया तो बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली और बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। घटना का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने घटना को गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द खुलासे को निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो बदमाशों की बाइक उसमें कैद हो गई थी। बदमाश यहां से फरह, मथुरा, पलवल होते हुए शामली पहुंचे। पुलिस भी कैमरों से उनका पीछा करते हुए शामली तक पहुंच गई और मुखबिरों को उनके फोटो दिखाए। एक मुखबिर ने दोनों की शिनाख्त करा दी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में विजय और रवि ने बताया कि वह कानपुर में भी लूट करने गए थे। एक और तीन दिसंबर को उन्होंने कानपुर में लूट की थी। तीन को वह कानपुर से बाइक से ही आगरा आए। यहां एत्मादपुर के जंगल में रुके और चार को सुबह लायर्स कॉलोनी में पहुंच गए। रीता के गले में चेन देखी तो वह लूट ली।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इन पर गैंगस्टर समेत दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। यह नशे के आदि हैं। कभी पकड़े न जाएं इसलिए शामली से लूट करने आए थे। बदमाशों को पकड़ने में इंस्पेक्टर न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह और स्वाट टीम के प्रभारी अजय कुमार की अहम भूमिका रही।