आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की एक लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। लुटेरे के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
22 जून को एसआरके मॉल के बाहर एक महिला की बाइक सवार सोने की चेन लूट कर ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात एसओजी और न्यू आगरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि चेन लूटने वाला लुटेरा रईस खासपुर चौराहे के पास है। पुलिस उसे पकड़ने गई तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह हर लूट में बाइक बदलता था। रईस को गिरफ्तार करने वालों में इंस्पेक्टर न्यू आगरा धर्मेंद्र भाटी, एसओजी प्रभारी हरीश शर्मा आदि शामिल रहे।