आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र के तुलसी विहार में बृहस्पतिवार शाम को स्कूटी सवार लुटेरे ने घर के बाहर खड़ी महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। चेन का कुछ हिस्सा बच गया। कुछ दिनों पहले भी घर के अंदर से एक महिला की चेन तोड़ी गई थी हालांकि पुलिस ने लुटेरों को पकड़ लिया था। फिर भी लुटेरों के हौसले बुलंद हैं।
तुलसी विहार निवासी वीरेंद्र कुमार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से सेवानिवृत्त हुए हैं। गुरुवार शाम को उनकी पत्नी मिथलेश कुमारी घर के बाहर कॉलोनी की महिलाओं के साथ बात कर रही थीं। बताया जा रहा है कि इसी दौरान हेलमेट लगाकर स्कूटी पर बदमाश आए। एक लुटेरे ने मिथलेश के गले से चेन तोड़ ली। चेन का कुछ हिस्सा टूट गया। मिथिलेश ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह भाग निकला।