आगरा। एत्माद्दौला थाने में दरोगा के खिलाफ दर्ज हुए चौथ वसूली के मुकदमे में भ्रष्टाचार की धारा और बढ़ गई है। पुलिस अब दरोगा की गिरफ्तारी के लिए दबिश देगी।
खुशबू ने तीन अगस्त 2022 को पति मथुरा निवासी संजय, ससुर रनवीर और सास शिवकुमारी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला, आपराधिक साजिश और गर्भपात कराने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना एसआई मनवीर सिंह कर रहे थे। विवेचक ने इस मामले में जानलेवा हमला और गर्भपात कराने की धारा हटाकर दहेज उत्पीड़न की धारा में चार्जशीट लगा दी। इधर संजय ने थाने में आकर पुलिस की वीडियो बनाई थी। संजय का कहना था कि उससे धारा हटाने के नाम पर 50 हजार की चौथ वसूली गई है। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने मामले में सीओ छत्ता जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके खिलाफ दरोगा मनवीर के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। विवेचना इंस्पेक्टर छत्ता शेर सिंह कर रहे हैं। मामले में भ्रष्टाचार की धारा बढ़ाने के लिए आईजी रेंज के पास अनुमति के लिए फाइल गई थी। वहां से अनुमति होने के बाद धारा बढ़ा दी गई है।