आगरा। एक व्यक्ति अपने को आईएएस बताता था। लोगों से बोलता था कि मैं मुख्यमंत्री का सचिव हूं। लोग उसके जाल में फंस जाते थे। कई लोगों से वह ठगी भी कर चुका है। एक मामले में ताजगंज थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था। आरोपी को थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एक महिला के द्वारा 16 नवंबर को ताजगंज थाने में तहरीर देकर कहा गया था कि उसकी पहचान नीतू राणा नाम की महिला से हुई थी। नीतू राणा ने उससे कहा था कि मेरे एक मिलने वाले आईएएस पंकज गुप्ता हैं। वह तुम्हें टेंडर दिलवा देंगे। पंकज गुप्ता ने मुझसे 15 लाख रुपये ले लिए और टेंडर नहीं दिलवाया। जब मैंने पैसे मांगे तो वह मुझे धमकी देने लगे। पुलिस पंकज को पकड़ने के लिए लगी हुई थी। बुधवार को वह आगरा में आया हुआ था। ताजगंज थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम पंकज राव बताया, उसने बताया कि मैं फर्जी आईएएस बनकर लोगों से ठगी करता हूं। अब तक कई लोगों को चूना लगा चुका हूं।