आगरा। देर रात एक हेड कॉन्स्टेबल को टेडी बगिया पर प्रेमिका के घर पर उसके साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया है। मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। इंस्पेक्टर के द्वारा मामले में रिपोर्ट बनाकर एसएसपी के पास भेज दी गई है। एसएसपी के द्वारा हेड कांस्टेबल को निलंबित किया जा सकता है।
इंस्पेक्टर एत्माद्दौला के पास में रात में 1:00 बजे एक महिला रोते हुए पहुंची थी। महिला का कहना था कि उसका पति टेडी बगिया पर अपनी प्रेमिका के साथ है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हेड कांस्टेबल को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। हेड कांस्टेबल के खिलाफ उसकी पत्नी ने तहरीर भी दी है। इंस्पेक्टर ने हेड कांस्टेबल के नशे में होने पर उसका मेडिकल कराया। हेड कांस्टेबल के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ में आए दिन मारपीट भी करता है।