आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई वित्त समिति की बैठक में कुलपति ने कहा कि यहां के प्रोफेसर ही छात्र संगठनों को भेजकर हंगामा कराते हैं। एक महिला शिक्षक भी इनमें शामिल हैं। यह बातें जब चीफ प्रॉक्टर को पता चली तो उन्होंने अपना इस्तीफा कुलपति के पास भिजवा दिया। क्योंकि कुलपति ने दो दिन पहले एक प्रदर्शन के दौरान उनके ऊपर कुछ कमेंट किया था।
विश्वविद्यालय में सपा छात्र सभा, एनएसयूआई और विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रदर्शन किए जाते हैं। दो दिन पहले ही सपा छात्र सभा ने कुलपति सचिवालय पर जाकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान कुलपति ने चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर पर कमेंट कसा था। कमेंट सुनकर प्रो. श्रीधर का चेहरा उतर गया।
आज वित्त समिति की बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में तीनों संगठनों द्वारा जो हंगामा किया जाता है, वह यहां के ही शिक्षकों द्वारा कराया जाता है। इसमें एक महिला शिक्षक भी शामिल है। जब यह बातें चीफ प्रॉक्टर को पता चली तो उनको लगा कि कुलपति उनके ऊपर ही बार-बार शक कर रही हैं। इसके बाद उन्होंने कुलपति के पास अपना इस्तीफा भिजवा दिया। कुलपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रो. मनु प्रताप सिंह को चीफ डॉक्टर बना दिया है।