आगरा। चाचा और मां के बीच अवैध संबंध होने की मासूम को जानकारी होने पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मां का भी बेटे की हत्या कराने में देवर का साथ देने में कलेजा नहीं कांपा। कलयुगी मां को हर कोई कोस रहा है।
नया गांव निवासी करण सिंह का आठ साल का बेटा रौनक शुक्रवार शाम से गायब था। सोमवार सुबह उसका शव घर के पीछे एक बोरे में मिला था। पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी थी। डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया पुलिस जब पहुंची तो चाचा भानु के घर की छत व सीढ़ियों पर भी खून मिला था। ऐसे में चाचा पर पुलिस को शक था। जिस दिन बच्चा गायब हुआ था उस दिन भानू ने ही सबसे पहले बच्चे के लापता होने की बात कही थी। वह बार-बार बोल रहा था बच्चे का अपहरण हुआ है। चाचा से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में उसने बताया उसके और भाभी यशोदा के बीच अवैध संबंध थे। भतीजे रौनक ने उन्हें कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इससे दोनों घबरा गए थे। कमरे के बाहर ही कपड़े धोने की मुगरी पड़ी थी, उसने रौनक के सिर में मार दी। इसके बाद भी वह नहीं मरा तो 6-7 लगातार बार किए। जब वह मर गया तो उसके शव को छत पर ले जाकर लकड़ी और भूसे के नीचे छुपा दिया। तीन दिन तक शव को छत पर ही छिपाए रखे। रविवार को रौनक के पिता ने घर में कहा था कि सोमवार को वह आगरा में पुलिस कमिश्नर से मिलने जाएंगे, जिससे कि डॉग स्क्वॉड को भेजा जा सके। यह बात यशोदा ने अपने देवर भानु को बता दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसका शव बोरे में रखकर पीछे फेंक दिया। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि जब आपत्तिजनक हालत में बेटे ने मां को देख लिया था तो देवर ने पूछा था अब क्या करना है तो मां ने कहा पूछने की क्या बात है, मार डालो नहीं तो सबको बता देगा।