आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार सुबह अधिकारियों के साथ खेरिया मोड़ पर भरे बरसाती पानी की निकासी कराई। इस दौरान उन्होंने अधिशाषी अभियंता आरके सिंह को यहां होने वाले जलभराव की समस्या के स्थाई निदान के लिए प्लान बनाने के निर्देश भी दिए।
गत दिवस भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के बाद की स्थिति को देखने के लिए नगरायुक्त सुबह ही भ्रमण पर निकल गए थे। सबसे पहले वह खेरिया मोड़ अजीतनगर गेट पहुंचे। हालांकि गत दिवस ही यहां पर सक्षन मशीन आदि लगाकर नगर निगम कर्मियों ने जलभराव से लोगों को मुक्ति दिला दी थी, लेकिन कुछ स्थानों से पूरी तरह से पानी नहीं निकल पाया था। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि वे यहां पर होने वाली जलभराव की समस्या का स्थाई हल खोजें जिससे लोगों को वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बवाग कंपनी के अधिकारियों को जगनेर रोड पर स्थित पुलियों की सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर तिरंगा चौक के नीचे से जा रही पुलिया की सफाई में दिक्कत आ रही हो तो पुलियों के अंदर कैमरे डालकर अवरोधों को हटाया जाए।
इसके बाद वे एफसीआई गोदाम के पास निर्मार्णाधीन नाले का निरीक्षण करने गये। उन्होंने अधिकारियों को नाले का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर ठेकेदार ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उस पर पेनाल्टी लगाई जाए। उन्होंने मौके पर ही ठेकेदार को बुलाकर कर उससे पूछताछ की। ईदगाह के निकट रेलवे से समंवय बनाकर नाले पर पुलिया बनाने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिये। यहां पर गंदगी पाये जाने पर उन्होंने एसएफआई पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, बवाग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी भी थे।
नगर आयुक्त ने गत दिवस प्राप्त हुई समस्याओं की समीक्षा की
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी जेड एस ओ और एस एफआई की बैठक ली। स्मार्ट सिटी सभागार में हुई इस बैठक में गत दिवस जल भराव संबंधी प्राप्त हुई शिकायतों की समीक्षा की गई।
इस दौरान सभी एस एफआई ने अपने-अपने क्षेत्र में हुए जलभराव के कारणो को बताया। सभी समस्याओं पर विचार करने के उपरांत नगर आयुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में जल भराव रोकने के लिए जहां-जहां जो उपाय करना है उस पर अभी से अमल शुरू कर दिया जाए। जहां पर नालों पर जाली लगनी है वहां पर जाली लगा दी जाए और जहां पर मैनहोल की आवश्यकता है वहां निर्माण विभाग से सामजस्य बनाकर मेनहाल बना दिया जाए। फ्लोटिंग कचरे को साथ-साथ निस्तारित किया जाता रहे। उसके अलावा जहां नाले आदि पर दीवार बनाने की जरूरत हो वहां दीवार बना दी जाए। उन्होंने कहा आने वाले समय में जल भराव ना हो इसके लिए सभी संभव उपाय किए जाएं।
बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के अलावा सभी जेड एसओ, एस एफआई और निर्माण विभाग के अभियंता उपस्थित थे।