आगरा। नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एवं आगामी मानसून के दृष्टिगत हरीपर्वत जोन में नालों की साफ सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त के द्वारा कैलाशपुरी से मदिया कटरा नाला तक, कमलेश टंडन हॉस्पिटल, बाग फ़रज़ाना के सामने स्थित नाला का, भरतपुर हाउस कालोनी में डोर टू डोर फीडबैक, केंद्रीय हिंदी संस्थान स्थित नाला, सुल्तानगंज नाला का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाला सफाई का कार्य समय से पूर्ण किया जाए। सिल्ट सड़क पर ना डाली जाए। साइड पटरी पर ही सिल्ट डाली जाए, जिसका उठान आगामी 24 घण्टों में अवश्य कर लिया जाये। रूट मार्ग पर स्थित मलबे का उठान तत्काल किया जाए।