आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शहर में रहेंगे। वह कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आने के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल तार घर मैदान का निरीक्षण किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए बाहर के जिलों से भी फोर्स बुलाया गया है।
एसपी ट्रैफिक अरुण चंद ने बताया कि यातायात मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था रहेगी। अशफाक उल्लाह खां तिराहा सेंट एंथनी स्कूल तिराहा से जीपीओ चौराहे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा।बालूगंज पेट्रोल पंप तिराहे से तारघर चौराहे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा। सेंट जोर्जिस स्कूल चौराहे से पंचवटी चौराहे की आरे आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति प्रतिबंधित रहेगा। नूरानी मस्जिद तिराहा से करियप्पा चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा। बालूगंज चौकी चौराहा से सुभाष चंद्र बोस मूर्ति चौराहा एसएसपी आवास मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रबंधित रहेगा। सौदागर लाइन चौकी चौराहे से जीपीओ चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रबंधित रहेगा। नंद सिनेमा चौराहे से तारघर चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रबंधित रहेगा। कंपनी गार्डन चौराहा कमिश्नरी आवास चौराहा से पंचवटी चौराहा व करियप्पा चौराहे की ओर से सभी प्रकार के वाहनों का सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रबंधित रहेगा। वीआइपी कार्यक्रम के समय क्लब चौराहा से फूल सैय्यद चौराहा माल रोड की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। डायवर्ट किए गए वाहन एमजी रोड, सदर रोड व अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। वीवीआइपी कार्यक्रम के समय फूल सैय्यद चौराहा से क्लब चौराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा। यह सभी वाहन फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहा आगरा से किला यमुना किनारा मार्ग व अन्य वैकल्पिक मार्गों से होकर जाएंगे।