आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को आगरा में आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के आने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल भी लगभग लगभग फाइनल कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के द्वारा सरकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की ओर से तारघर मैदान को फाइनल कर दिया गया है। जीआईसी मैदान को देखने के लिए भी अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वह पसंद नहीं आया। चर्चाएं हैं कि करीब 10 हजार लोग कार्यक्रम में आएंगे।