आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मैनपुरी के बरनाहल पहुंचेंगे। बरनाहल में 361 करोड़ की 379 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा एकीकृत बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत 5 कृषकों को 2.07 करोड़ की वित्तीय सहायता देंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सोमवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और आईजी आगरा रेंज दीपक कुमार ने बरनाहल पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से 1.40 बजे एके इंटर कॉलेज बरनाहल स्थित हेलिपेड पर पहुंचेंगे। कॉलेज परिसर में ही बने पंडाल में वे विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण वितरण, छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण करने के साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे।
मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी और आईजी आगरा रेंज दीपक कुमार ने सोमवार को बरनाहल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने जनसभा स्थल और हेलिपेड का निरीक्षण कर तैयारी देखी।