आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मथुरा में 26 वीं बार आ रहे हैं। भले ही आधिकारिक तौर पर जवाहर बाग और इस्कॉन का कार्यक्रम घोषित है, लेकिन अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इस दौरान बिहारी जी की कॉरिडोर योजना पर वह मंत्रणा करेंगे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बिहारी जी मंदिर में दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई थी। घटना को लेकर जिला प्रशासन ही नहीं शासन भी गंभीर है। प्रशासनिक स्तर पर बिहारी जी मंदिर के लिए कोरिडोर की योजना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के स्तर पर तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैटरनरी यूनिवर्सिटी में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस नगेंद्र प्रताप से वह बिहारीजी कॉरिडर की योजना पर चर्चा कर सकते हैं। अधिकारियों ने भी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।