आगरा। शुक्रवार को प्रदेश के सभी कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक के साथ लखनऊ में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बैठक की। बैठक में शैक्षिक कैलेंडर को नियमित करने पर जोर दिया गया।
तिलक भवन में हुई बैठक में डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय से भी कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक पहुंचे। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षाओं को समय से कराया जाए। इसके साथ ही परीक्षाएं कराने में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। जो कॉलेज मानकों को पूरा करें सिर्फ उन्हीं को केंद्र बनाया जाए। इसके अलावा उन्होंने एनएसएस सहित विभिन्न स्कीमों के तहत चल रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। जी 20 को लेकर उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान कार्यक्रम कराएं। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए। बैठक में राज्यमंत्री रजनी तिवारी , प्रमुख सचिव शिक्षा सुधीर एम बोबडे, डॉ. अनुराग शर्मा आदि शामिल रहे।