आगरा। रविवार को पुलिस कमिश्नर के द्वारा सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की गई। क्राइम मीटिंग में उन्होंने अपने सख्त तेवर दिखाए और कहा कि कहीं भी अवैध खनन, जुआ, सट्टा नहीं होना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि क्या आप लोगों को प्रभाकर चौधरी के जाने के बाद छूट मिल गई है? मुझे मुकदमा दर्ज कराने के लिए मजबूर मत करो। इसलिए सावधान हो जाओ। पुलिस कमिश्नर के तेवरों को देख थाना प्रभारियों के पसीने छूट गए।
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह रविवार को हुई क्राइम मीटिंग में बहुत ही सख्त नजर आए। पुलिस कमिश्नर ने एत्मादपुर सर्किल के एक इंस्पेक्टर को खड़ा कर कहा कि तुमने तो एसीपी के खिलाफ धरना कराया था। इंस्पेक्टर को उन्होंने डांट लगाई। इसके बाद उन्होंने उन थानों के नाम लिए, जहां अवैध खनन परिवहन की शिकायतें मिल रही हैं। दो टूक कहा कि किसी हाल में खनन परिवहन नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही जहां-जहां जुआ चल रहा है। वहां के भी उन्होंने नाम लिए और जुआ बंद कराने के लिए कहा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जुआ, सट्टा, खनन बिल्कुल ही बंद होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने हेलो गैंग पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि इसे किसी हालत में सक्रिय ना होने दें। थाना प्रभारियों की मीटिंग होने के बाद उन्होंने एसीपी के साथ मीटिंग की। एसीपी से उन्होंने कहा कि अगर थाना प्रभारी जुआ, सट्टा नहीं पकड़ रहे हैं तो आप लोग क्यों नहीं पकड़ रहे हैं। किसी भी हालत में भ्रष्टाचार का बट्टा नहीं लगने दूंगा।
आगरा में अच्छे गुडवर्क हो रहे हैं और भी अच्छे गुडवर्क होने चाहिए। इस बात के लिए उन्होंने थाना प्रभारियों का भी मनोबल बढ़ाया। मीटिंग में कई बार पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी का नाम लिया गया। मीटिंग में उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी होली को शालीनता से बनाएं। पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए या अश्लील डांस करते हुए वीडियो नहीं बनना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि पुलिसकर्मी अपने बच्चों को वीडियो भेज देते हैं। बच्चे किसी और को भेज देते हैं जिससे यह वायरल हो जाता है। इससे जिले की छवि खराब होती है। पुलिस कमिश्नर ने यही बात शनिवार को कलेक्ट्रेट में हुई मीटिंग में भी कही थी। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने कहा कि होली पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों और विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि टॉप 10 अपराधियों में चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही जारी रखी जाए। लंबित विवेचना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। महिला संबंधी अपराधों को भी गंभीरता से लिया जाए। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारी थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें।